ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..
दोस्तों आज मैं इस ब्लॉग में आपको दिवाली आने से पहले करने वाले कुछ उपाय के विषय में बताने जा रहा हूं जिससे उम्मीद किया जा सकता है कि आपके घर में धन-धान्य तथा सुख संपत्ति संपन्नता पूर्ण रूप से आ सकता है तथा आप एक सुख में जीवन की प्राप्ति कर सकते हैं.तथा नौकरी पेशा लोगों को भी अपने दफ्तर में उन्नति की प्राप्ति हो सकती है तथा व्यवसाय क्षेत्र में भी आपका व्यवसाय उन्नति पर जा सकता है आपके आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के योग बन सकेंगे.
दिवाली से पहले किए जाने वाले उपाय:-
1.दिवाली से पहले घर की साफ सफाई में उपयोग में लाए जाने वाली झाड़ू को आप घर के किसी कोने में छुपा कर रखें ताकि उस पर किसी की भी दृष्टि ना पड़े इससे आपके घर में धन की वृद्धि होने लग जाएगी तथा धन आगमन के कई नए रास्ते भी खुलने लग जाएंगे.
2.यदि आप अपने कार्य क्षेत्र के काम से बाहर कहीं जा रहे हो या किसी प्रकार का कोई साक्षात्कार हो या व्यवसाय के संबंध में अगर आप कोई मीटिंग करने जा रहे हो तो उससे पहले आप 11 रुपए अपने सीधे हाथ में रखकर अपनी माथे से 7 बार घुमाकर घर के मंदिर में ही छुपा दे ताकि उस पर किसी की दृष्टि ना पड़े तत्पश्चात आप घर आकर उस रुपए को किसी गरीब को दान में दे दे या फिर दिवाली के दिन आप उस रुपए को किसी गरीब को दे देते हैं तो आपके कार्य होने के गुंजाइश ज्याद हो जाएगी.
3.दिवाली से पहले अपने घर के साफ सफाई के दौरान यदि आप घर को पेंट करते हैं तो पेंट इत्यादि करने के तत्पश्चात आप घर के दरवाजे पर पीले तथा सफेद चंदन से स्वास्तिक का निशान बनाएं जिससे नकारात्मक ऊर्जाए घर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे जिसके वजह से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी तथा घर के क्लेश भी दूर रहेंगे आपके कार्यक्षेत्र में भी वृद्धि होने लग जाएगी.
4.दिवाली आने के कुछ दिन पूर्व ही आप गणेश और लक्ष्मी जी के मंत्रों का मन ही मन उच्चारण करना आरंभ कर दें इससे भी आपके कार्यक्षेत्र आप की आरती की स्थिति मैं सुधार होगी धन में वृद्धि होगी घर में धन आगमन होने लग जाएगा.
यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा…..
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394