धन वैभव ऐश्वर्य प्राप्ति हेतु उपाय

धन

ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..

दोस्तों आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में धन ऐश्वर्य वैभव प्राप्ति हेतु कुछ सटीक उपाय बताने जा रहा हूं.

टिप्पणी:-शास्त्रों में भी मनुष्य के लिए चार पुरूषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष बताए गए हैं। अर्थात यहां अर्थ का संबंध धन से है।आजकल धन की चाहत तो सभी को होती है परंतु कुछ किस्मत वाले ही ऐसे होते हैं जिनके पास महालक्ष्मी पूर्ण रूप से कृपा  बरसाती रहती है.तथा माता लक्ष्मी प्रसन्न हो तो कभी भी व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं रहती तथा कुछ व्यक्ति कुछ सरलतम उपाय करके भी धन अर्जित करने में तथा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने में सफल रहते हैं तो हम कुछ अन्य उपायों के विषय में चर्चा करेंगे…..

धन ऐश्वर्य प्राप्ति हेतु कुछ मंत्र तथा उपाय:-

1.माता लक्ष्मी जी के किसी भी एक मंत्र का किसी भी शुक्रवार से कमल गट्टे की माला से108 बार जाप करना प्रारंभ कर दें.

(((मंत्र:-1. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।।

2.ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।

3.ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:)))

2.शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के मंदिर में शंख, कोड़ी, कमल का फूल, मखाने, बताशे, खीर और गुलाब का इत्र चढ़ाया जाए तो मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।

3.प्रतिदिन घर में विष्णु सहस्त्रनाम तथा श्री सूक्त का पाठ किया जाए तथा माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल या फिर कमल के फूल चढ़ाया जाए तो भी धन ऐश्वर्य वैभव की प्राप्ति होती है.

4.अपने से वरिष्ठ जनों का सम्मान करें तथा घर के बड़े बुजुर्गों का प्रतिदिन आशीर्वाद लें तथा सभी से प्रेम व्यवहार से बात करें तथा किसी भी प्रकार का कोई भी कटु वचन ना बोले तो भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

5.झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है रहा है इसलिए घर की साफ सफाई करने वाले झाड़ू तथा सफाई करने वाले कपड़े को घर के किसी कोने में छुपा कर रखें तथा इस झाड़ू को किसी अन्य को ना दें. 

राशि के अनुसार धन प्राप्ति हेतु उपाय:-

1.मेष राशि:- 

जातकों को भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करनी चाहिए तथा भगवान सूर्यनारायण को  नित्य जल अर्पित करना चाहिए.

2.वृष राशि:- 

जातकों को भगवान शिव जी की आराधना करनी चाहिए तथा हर रोज शिवलिंग पर साबुत चावल अर्पित करने चाहिए.

3.मिथुन राशि:- 

जातकों को हर रोज माता दुर्गा जी की आराधना करनी चाहिए तथा बुधवार के दिन गणेश जी को लाल फूल अर्पित करने चाहिए. 

4.कर्क राशि:- 

जातकों को भगवान श्री कृष्ण जी की आराधना करनी चाहिए तथा उन्हें माखन तथा मिश्री अर्पित करना चाहिए.

5.सिंह राशि:- 

जातकों को नित्य सूर्य नारायण जी की आराधना करनी चाहिए तथा गुलाब के पुष्प हनुमान जी के चरणों को  स्पर्श कराकर अपने पर्स में रखने चाहिए.

6.कन्या राशि:- 

जातकों को भगवान गणेश जी की आराधना करनी चाहिए तथा माता दुर्गा जी का पाठ करना चाहिए.

7.तुला राशि:- 

जातकों को भगवान लक्ष्मी नारायण जी को कमल के पुष्प अर्पित करने चाहिए.

8.वृश्चिक राशि:- 

जातकों को तुलसी का पौधा भगवान श्री हरि विष्णु जी के मंदिर में लगाना चाहिए तथा श्री राम स्तुति का पाठ करना चाहिए.

9.धनु राशि:- 

जातकों को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए तथा नित्य अपने मस्तिष्क पर पीला चंदन लगाना चाहिए.

10.मकर राशि:- 

जातकों को नित्य देवी गायत्री जी के दर्शन करने चाहिए तथा गायत्री मंत्र का पाठ भी करना चाहिए.

11.कुंभ राशि:- 

जातकों को हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करना चाहिए तथा केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.

12.मीन राशि:- 

जातकों को भगवान् श्री हरी विष्णु जी को केसर का तिलक लगाना चाहिए तथा वहीं तिलक अपने भी माथे पर लगाने चाहिए.

यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा…..

NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394