ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.तथा ईश्वर से कामना करता हूं की आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..
दोस्तों आज मैं आपको अपनी इस ब्लॉक में बुध के परिवर्तन के विषय में बताने जा रहा हूं.
वैदिक ज्योतिष में बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह है। दरअसल किसी भी व्यक्ति का संवाद कौशल,तर्क शक्ति,लेखन,ज्योतिष ज्ञान बुध के द्वारा ही संचालित होते हैं। इसके अलावा फाइनेंस से जुड़े मामलों में भी बुध की कृपा से ही सफलता मिलती है। ऐसे जातक किसी भी चीज़ को समझाने और उस चीज़ के प्रति किसी को भी विश्वास दिलाने में सक्षम होते हैं।
बुध ग्रह राशि के परिवर्तन का समय:-
बुध का धनु राशि में गोचर 3 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को प्रातः 06:34 मिनट पर हो रहा है।
बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव:-
1.बुध का गोचर विवाह संबंधित कार्यों के लिए भी काफी अनुकूल रहेगा अगर कोई भी विवाह संबंधित कार्य अटके हुए चल रहे हैं तो सारी बाधाएं दूर हो सकेंगी.
2.आर्थिक स्थिति के मामलों में बुध का गोचर काफी अच्छा रहेगा और यदि कोई लेन-देन का मामला है तो उसे आप जल्द ही निपटा लें क्योंकि समय अनुकूल है.
3.बुध का गोचर होना व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए काफी अनुकूल रहेगा. तथा उनको अपने मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकेगा.
4.बुध का गोचर छात्रों के लिए भी अच्छा परिणाम लेकर के आ सकता है उनके अपने मेहनत का परिणाम भी अच्छा मिल जाएगा.
5.प्रेम प्रसंग के लिए बुध का गोचर ठीक-ठाक रहेगा आपको अपने पर्सनल जिंदगी पर थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.
6.बुध का गोचर संतान संबंधित मामलों के लिए भी अच्छा रहेगा तथा संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होगी.
बुध ग्रह के परिवर्तन से 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:-
1.मेष राशि:-
आपको अब यात्राओं का लाभ प्राप्त होगा। अपने भाई या मित्र की मदद से आप किसी बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ सकते है। इस समय लेखन,प्रकाशन और वित्त से जुड़े लोगों को लाभ होगा। आपकी वाणी के प्रभाव पर काम होंगे। नौकरी में सहयोगी मददगार होंगे।
2.वृष राशि:-
आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। इस समय आपको मौसमी बीमारी से खुद को बचाकर चलना होगा वही वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। इस समय जो अध्ययन में लगे हुए है उनके लिए गुप्त रूप से अपने काम को अंजाम देने का समय है।
3.मिथुन राशि:-
इस समय आपकी शादी तय हो सकती है। प्रेम परवान चढ़ेगा और आप अपनी पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक समय बिताने वाले हैं। इस समय ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी पत्नी के साथ ही कोई काम शुरू कर दें। इस समय आपकी वाक शक्ति अच्छी होगी और आपके लेखन और व्यंग्य के कद्रदान बढ़ जायेंगे।
4.कर्क राशि:-
इस समय नौकरी कर रहे जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। दरअसल आपकी वाणी में कुछ तीव्रता आ सकती है जिसके कारण आपका नुकसान हो सकता है। इस समय सेहत का भी ध्यान रखना होगा। विदेश से जुड़े जातकों को लाभ होने की संभावना है। कारोबारी वर्ग को विदेश से बड़े आर्डर मिल सकते है।
5.सिंह राशि:-
इस गोचर से आपको संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा। कुटुंब में कोई मांगलिक काम हो सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े जातक इस समय अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जो युवा है उन्हें किसी नए प्रेमी का साथ मिल सकता है। इस समय अगर आप किसी निवेश की सोच रहे है तो अच्छा समय है।
6.कन्या राशि:-
इस समय आपको अपनी मां की कृपा से संपत्ति मिल सकती है। अगर आप अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है तो आपको बैंक से लोन मिल सकता है। इस समय कार्य स्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको नौकरी में उन्नति मिल सकती है।
7.तुला राशि:-
जनसंचार में जुड़े लोगों का इस समय नेटवर्क बेहद मजबूत होगा। डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रहे जातक बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। इस समय आपको भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य में वृद्धि के योग है। अपने पिता और गुरु के आशीर्वाद से कोई नया काम भी शुरू हो सकता है।
8.वृश्चिक राशि:-
आपको धन की प्राप्ति होगी। इस समय आप अपनी वाणी की अनुकूलता से कठिन कार्य भी सिद्ध करेंगे। किसी गुप्त धन की प्राप्ति या गुप्त निवेश की ओर सितारे संकेत कर रहे है। इस समय मित्रों के माध्यम से किसी नए व्यापार में आपका जुड़ाव दिखाई पड़ रहा है.
9.धनु राशि:-
इस समय आपके हास्य विनोद में निखार आने के योग है। व्यक्तित्व प्रभावी होगा और समाज में आपका सम्मान होगा। परिवार के ऊपर धन खर्च करेंगे। कार्य स्थल पर आपको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस समय किसी सरकारी नौकरी में आपका चयन हो सकता है। बुध के इस गोचर काल में आपकी पत्नी का आपके ऊपर अधिक प्रभाव होगा।
10.मकर राशि:-
इस समय ऐसे जातक जो किसी शोध के चलते विदेश जाना चाह रहे थे उनको सफलता मिलने वाली है। इस समय आपकी लम्बी दूरी की यात्रा होगी जो आपके लिए शुभ रहने वाली है। इस समय आपको नौकरी बदलने का ऑफर आ सकता है। यह समय किसी नए काम की शुरुआत के लिए भी अच्छा हो सकता है।
11.कुंभ राशि:-
आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस समय बड़े भाइयों के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा। बुध की दृष्टि के कारण पढाई कर रहे छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मीडिया,जनसंचार और लेखन से जुड़े जातक अपने कार्य के माध्यम से लोगों के बीच प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।
12.मीन राशि:-
इस दौरान कार्य स्थल पर आपके काम की तारीफ़ होगी और सीनियर आपका सहयोग करेंगे। अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं इस समय आपको अच्छा मुनाफा दिखाई पड़ रहा है। कोई बड़े प्रोजेक्ट इस समय आपके हाथ में आ सकते है। बुध की दृष्टि के कारण राजनीति से जुड़े जातकों को जनता का साथ मिलेगा।
बुध ग्रह के लिए मंत्र तथा उपाय:-
1.बुध त्वं बुद्धिजनको बोधद: सर्वदा नृणाम्।
तत्वावबोधं कुरुषे सोमपुत्र: नमो नम:।
2. ऊं बुं बुधाय नम:
3. ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम
4. बुद्ध गायत्री मंत्र:-
ओम् सौम्यरुपाय विद्मिहे वाणेशाय धीमहि |
तन्नो: बुध: प्रचोदयात ||
5. बुद्ध का वैदिक मंत्र:-
ऊँ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च ।
अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।
6.बुधवार के दिन हरि वस्तुओं का दान करें तथा गाय को हरा पालक खिलाएं.
यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394