ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..
दोस्तों आज मैं आपको अपने इस ब्लॉक में शीघ्र विवाह के विषय में बताने जा रहा हूं जिन युवक और युवतियों की विवाह में बाधा आ रही हो या उनका रिश्ता पक्का ना हो पा रहा हो उनको इस ब्लॉग से काफी सहायता प्राप्त हो सकती है.
ज्योतिष में शादी के लिए वर्णन:-
ज्योतिष में विवाह के लिए लड़के और लड़की की कुंडली में सप्तम भाव का विशेष महत्व होता है सप्तम भाव से निर्धारित होता है कि व्यक्ति को जीवन साथी कैसा प्राप्त होगा यदि सप्तम भाव पाप ग्रह से पीड़ित है तो जीवन साथी के साथ मनमुटाव की स्थितियां बनी रहती है और इसके विपरीत सप्तम भाव शुभ ग्रहों से दृष्टिगत है या शुभ ग्रह गोचर कर रहे हो तो मनोवांछित जीवनसाथी की प्राप्ति होने की गुंजाइश ज्यादा बनी रहती है.
ज्योतिष में राशियों से शादी का विचार:-
यदि किसी जातक की राशि वृष, सिंह, वृश्चिक तथा कुंभ राशि हो तथा सप्तम भाव पर शुभ अवस्था में हो तो ऐसे जातक की शीघ्र शादी होने की गुंजाइश ज्यादा बनी रहती है तथा जातक के घर से 90 से 100 किलोमीटर के दायरे में विवाह होने की गुंजाइश बनी रहती है.
यदि किसी जातक की राशि मेष, कर्क, तुला, तथा मकर राशि हो तथा सप्तम भाव पर शुभ अवस्था में होती है तो ऐसे में व्यक्ति की शादी थोड़े प्रयत्न के तत्पश्चात होने की गुंजाइश बनी रहती है.तथा जातक की शादी उसके जन्म स्थान से 200 किलोमीटर के दायरे में होने की गुंजाइश बनी रहती है.
यदि किसी जातक की राशि मिथुन,, कन्या, धनु, या मीन राशि सप्तम भाव पर शुभ अवस्था में हूं तो ऐसे व्यक्ति की शादी थोड़ी देर से होती है परंतु जीवन साथी मन के मुताबिक प्राप्त हो जाते हैं तथा ऐसे व्यक्ति की शादी उनके जन्म स्थान से 80 से 120 किलोमीटर के दायरे में होने की गुंजाइश ज्यादा बनी रहती है.
शीघ्र विवाह के लिए उपाय:-
1.जिन युवक-युवतियों के विवाह में बाधाएं आ रही हो ऐसे युवक और युवतियां सोमवार के दिन एक लोटा जल में सफेद चंदन डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें यदि युवती यह काम करती है तो उनको शिवलिंग पर जल अर्पित करने से पहले अपने सिर के बाल को खुले रखना चाहिए.
2.शीघ्र विवाह के लिए युवक और युवतियों को बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष पर जल अर्पित करना चाहिए तथा केले के वृक्ष पर हल्दी की गांठ चने की दाल गुड़ की डलिया थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अर्पित करना चाहिए तथा अपने शादी के लिए मनोकामना मांगने चाहिए. ऐसे में शीघ्र विवाह होने की गुंजाइश ज्यादा बन जाती है.
3.यदि आपके घर के आसपास वटवृक्ष हो तथा ऐसा वटवृक्ष जिसकी जड़ें जमीन को छू रही हूं ऐसे वटवृक्ष के जड़ों में अपने विवाह के लिए इच्छा प्रकट कर के गांठ बांध देनी चाहिए तथा विवाह की इच्छा पूर्ण होने पर यह गांठ खोल देनी चाहिए ऐसे में आपके विवाह होने की गुंजाइश भी शीघ्र बन जाएगी तथा बाधाएं दूर हो जाएगी.
4.अगर जल्दी शादी चाहते हैं तो बृहस्पतिवार को गाय की पूजा करें और भोग लगाएं। भोग में दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर थोडा गुड़ और चने की गीली दाल खिलाएं।
5.अगर लड़के-लड़की की कुंडली मांगलिक है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही आप हनुमान जी को गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग जरूर लगाएं। यही नहीं हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाएं और बालकांड का पाठ करें।
यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा…..
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394