ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..
दोस्तों पुराणों में कहां गया है वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्या का ग्रह माना गया है। इसके शुभ अवस्था से व्यक्ति को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है। इसलिए ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना गया है। शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है और मीन इसकी उच्च राशि है, जबकि कन्या इसकी नीच राशि कहलाती है। शुक्र को 27 नक्षत्रों में से भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। ग्रहों में बुध और शनि ग्रह शुक्र के मित्र ग्रह हैं और तथा सूर्य और चंद्रमा इसके शत्रु ग्रह माने गए हैं तथा शुक्र के शुभ अवस्था में तथा शुभ ग्रहों के साथ जुड़ाव से व्यक्ति को जिंदगी में सुख संपत्ति ऐश्वर्य सभी प्रकार की मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो जाती है.
शुक्र के राशि परिवर्तन का समय:-
शुक्र ग्रह 6 सितंबर 2021 रात्रि के 12:49 और 58 सेकंड पर कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे तथा 2 अक्टूबर 2021 तक तुला राशि में ही गोचर करेंगे तत्पश्चात वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
शुक्र परिवर्तन का हमारे जीवन पर प्रभाव:-
1.शुक्र परिवर्तन व्यवसायिक वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल रहेगा व्यवसाय में उन्नति तथा आर्थिक स्थिति भी बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.
2.विवाह संबंधित कार्यों में आ रही अड़चनों से भी मुक्ति मिलेगी तथा रिश्ते के लिए चलती आ रही बातचीत आगे की तरफ बढ़ सकती है.
3.शुक्र का परिवर्तन संतान प्राप्ति के लिए भी अनुकूल रहेगा तथा संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी तथा संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
4.यह समय छात्रों के लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा तथा छात्रों को विशेष रूप से उनके अध्ययन में सफलता प्राप्त होगी तथा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
5.शुक्र ग्रह का गोचर प्रेम संबंधित मामलों के लिए अनुकूल रहेगा तथा प्रेमी जोड़ों को भी लाभ मिलेगा तथा अपनी पसंद की जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है.
6.आर्थिक स्थिति के लिए समय अनुकूल रहेगा तथा धन संबंधित मामलों में आ रही अड़चनें दूर होंगी तथा अचानक धन प्राप्ति या रुके हुए धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं.
शुक्र ग्रह का गोचर 12 राशियों पर प्रभाव:-
1.मेष राशि:-
इस समय आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे और पदोन्नति की संभावनाएं भी दिख रही हैं, इस अवधि के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे जो कि आपके व्यवसाय के लिए उपयोगी हो सकता है। इस समय आप धन निवेश भी कर सकते हैं।आपके शादीशुदा जीवन में जीवनसाथी के साथ आनंद के कई अवसर आपको मिलेंगे।इस समय आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा तथा किसी भी प्रकार से अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा.
2.वृष राशि:-
आपको सफलता मिलेगी, इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान पदोन्नति या वेतन में वृद्धि मिल सकती है। कैरियर में वृद्धि के योग बन रहे हैं इस समय आपको अपने आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी फिजूलखर्ची के भी योग बन रहे हैं इस समय आपके अपने जीवन साथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे परंतु आपको अपने सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी.
3.मिथुन राशि:-
यह समय व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए अनुकूल रहेगा तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा उनकी नौकरी में कोई मनोवांछित परिवर्तन की प्राप्ति हो सकती है अर्थात पदोन्नति के योग बन रहे हैं तथा आपके आर्थिक स्थिति में भी अनुकूलता बनी रहेगी परंतु आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा सेहत के प्रति थोड़ा जागरूक रहें.
4.कर्क राशि:-
यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा तथा आपके कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी परंतु जितना मेहनत करेंगे उतना आपको परिणाम भी मिल जाएगा आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी सहायता प्राप्त होगी तथा आपके कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा भी की जा सकती है सेहत के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा तथा जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करने का प्रयत्न करें.
5.सिंह राशि:-
इस समय आपके व्यवसाय में सामाजिक स्तर पर आपका व्यवसाय बढ़ेगा और आप लंबी दूरी की यात्रा भी इस दौरान कर सकते हैं।आपकी कार्यक्षमता भी सुदृढ़ होगी आपके अंदर इस समय पराक्रम में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं तथा पिछले लंबे समय से किसी कार्य में आ रही बाधाओं से भी मुक्ति मिलेगी तथा आपके प्रेम प्रसंग से संबंधित रिश्तो में भी बढ़ोतरी के योग बनेंगे आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा.
6.कन्या राशि:-
आपको अपने संचित धन से लाभ प्राप्त होने की संभावना है और आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे।कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा औऱ काम के प्रति आप निष्ठावान भी होंगे, तथा इस दौरान आपके वरिष्ठ भी आपके बहुत सहायक होंगे। इस दौरान आपके किसी खास व्यक्ति से मिलने की संभावना है जिससे आपको बहुत खुशी मिलेगी।तथा आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा.
7.तुला राशि:-
आप अपने जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता में सुधार देखेंगे और आपको अपने व्यवसाय में सफल होने और लाभ कमाने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आर्थिक रूप से यह अवधि आपके वित्त में सुधार लाने वाली है तथा आपको फिजूल खर्चो से थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा आवश्यकता से अधिक धन खर्च के भी योग बन रहे हैं तथा इस समय आपको अपनी सेहत पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा.
8.वृश्चिक राशि:-
इस समय आपके कार्यक्षेत्र में काम आसान होगा और वांछित परिणाम प्राप्त होगा तथा आपके कार्य क्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगी तथा आपके पदोन्नति का भी योग बन रहा है इस समय आपका मूड भी बहुत अच्छा रहेगा तथा कहीं घूमने फिरने या विदेश यात्रा पर भी आप जा सकते हैं परंतु फिजूलखर्ची से आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा सेहत के दृष्टिकोण से समय सामान्य से अनुकूल रहेगा.
9.धनु राशि:-
आपको अपने कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों से अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और सम्मान मिलने की संभावना है।तथा कोई पुराने अटके हुए कार्य में भी सफलता प्राप्त हो सकती है तथा जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में भी आ रही अड़चनें दूर होंगी तथा आपको भूमि संबंधित मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है आपकी आर्थिक स्थिति भी अनुकूल रहेगी तथा जीवन साथी से संबंध आपके मधुर होंगे स्वास्थ्य भी आपके पक्ष में रहेगा.
10.मकर राशि:-
आपको अपने करियर क्षेत्र में बहुत सावधान रहना चाहिए क्योंकि आप अपने करियर जीवन में बहुत सारी बाधाओं का सामना कर सकते हैं।आपको अपने प्रयासों को ईमानदारी से जारी रखना चाहिए। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेंहनत करनी होगी।आपको अपने कार्य क्षेत्र में थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा आपके पीठ पीछे कोई षड्यंत्र भी रचा जा सकता है आपको हर एक कदम फूंक-फूंक कर आगे बढ़ाना होगा स्वास्थ्य को लेकर समय आपके अनुकूल रहेगा.
11.कुंभ राशि:-
आपको अपने परिवार और भाग्य का सहयोग मिलेगा। आप अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करेंगे बदले में आपको अपने परिवार के सदस्यों का समर्थन मिलेगा। आप आर्थिक मामलों में भी लाभ प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं व्यवसायिक वर्ग के लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा तथा आपके आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी होगी तथा नौकरी पेशा लोगों के आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं परंतु आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी.
12.मीन राशि:-
यह समय आपके लिए सामान्य से अनुकूल रहेगा तथा आपको किसी भी प्रकार से कोई भी निर्णय लेने से पहले बहुत अच्छे से सोच विचार करने की आवश्यकता पड़ेगी तथा अपनी वाणी पर आपको नियंत्रण रखने की भी आवश्यकता पड़ेगी वरना आपको बनते बनाए कार्य में रुकावट ओ का सामना करना पड़ सकता है कोई भी लेनदेन के विषय में भी आपको थोड़ी जांच पड़ताल करने की आवश्यकता पड़ेगी आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए.
शुक्र का मंत्र तथा उपाय:-
1.शुक्र एकाक्षरी बीज मंत्र- ‘ॐ शुं शुक्राय नम:। ‘
2.तांत्रिक मंत्र- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
3.शुक्र स्तोत्र (Shukr Stotra)
नमस्ते भार्गव श्रेष्ठ देव दानव पूजित ।
वृष्टिरोधप्रकर्त्रे च वृष्टिकर्त्रे नमो नम: ।।1।।
देवयानीपितस्तुभ्यं वेदवेदांगपारग: ।
परेण तपसा शुद्ध शंकरो लोकशंकर: ।।2।।
प्राप्तो विद्यां जीवनाख्यां तस्मै शुक्रात्मने नम: ।
नमस्तस्मै भगवते भृगुपुत्राय वेधसे ।।3।।
तारामण्डलमध्यस्थ स्वभासा भसिताम्बर: ।
यस्योदये जगत्सर्वं मंगलार्हं भवेदिह ।।4।।
अस्तं याते ह्यरिष्टं स्यात्तस्मै मंगलरूपिणे ।
त्रिपुरावासिनो दैत्यान शिवबाणप्रपीडितान ।।5।।
विद्यया जीवयच्छुक्रो नमस्ते भृगुनन्दन ।
ययातिगुरवे तुभ्यं नमस्ते कविनन्दन ।6।।
बलिराज्यप्रदो जीवस्तस्मै जीवात्मने नम: ।
भार्गवाय नमस्तुभ्यं पूर्वं गीर्वाणवन्दितम ।।7।।
जीवपुत्राय यो विद्यां प्रादात्तस्मै नमोनम: ।
नम: शुक्राय काव्याय भृगुपुत्राय धीमहि ।।8।।
नम: कारणरूपाय नमस्ते कारणात्मने ।
स्तवराजमिदं पुण्य़ं भार्गवस्य महात्मन: ।।9।।
य: पठेच्छुणुयाद वापि लभते वांछित फलम ।
पुत्रकामो लभेत्पुत्रान श्रीकामो लभते श्रियम ।।10।।
राज्यकामो लभेद्राज्यं स्त्रीकाम: स्त्रियमुत्तमाम ।
भृगुवारे प्रयत्नेन पठितव्यं सामहितै:।।11।।
अन्यवारे तु होरायां पूजयेद भृगुनन्दनम ।
रोगार्तो मुच्यते रोगाद भयार्तो मुच्यते भयात ।।12।।
यद्यत्प्रार्थयते वस्तु तत्तत्प्राप्नोति सर्वदा ।
प्रात: काले प्रकर्तव्या भृगुपूजा प्रयत्नत: ।।13।।
सर्वपापविनिर्मुक्त: प्राप्नुयाच्छिवसन्निधि: ।।14।।
(इति स्कन्दपुराणे शुक्रस्तोत्रम)
4.शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की आराधना करें तथा श्री सूक्त का पाठ करें.
5.शुक्रवार के दिन आप दुर्गा सप्तशती का भी पाठ कर सकते हैं.
6.इस दिन आप सफेद वस्तुओं का दान करें.
यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394