सूर्य ग्रह का परिवर्तन
ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..
दोस्तों आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में सूर्य के परिवर्तन के विषय में बताने जा रहा हूं.
सूर्य ग्रह के परिवर्तन का समय:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 03:47 मिनट पर धनु राशि में होने जा रहा है।
सूर्य परिवर्तन से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव:-
1.सूर्य का परिवर्तन जातक के पारिवारिक जीवन के लिए भी समय अनुकूल बना सकता है तथा कोई भी निर्णय जो परिवार से संबंधित हो सोच समझकर के लिए तो ज्यादा बेहतर है.
2.इस बार सूर्य का गोचर धन संबंधित मामलों के लिए भी ठीक-ठाक रहेगा आर्थिक स्थिति के लिए सूर्य का परिवर्तन लोगों के आमदनी में एक अच्छा प्रभाव लेकर के आएगा सिर्फ फिजूलखर्ची से बचें.
3.सूर्य का परिवर्तन जातक के पर्सनल लाइफ पर भी थोड़ा उतार चढ़ाव लेकर के तो आ सकता है परंतु यदि अगर अपने निजी जिंदगी पर ध्यान दिया जाए तो समय अच्छे से भी निकल सकता है..
4.सूर्य का परिवर्तन इस बार छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर लेकर के आ रहा है मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को मेहनत का पूरा फल मिल सकता है,
5.सूर्य का परिवर्तन व्यावसायिक वर्ग के लोगों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव कह सकते हैं पर मुनाफे का समय भी पूरी तरीके से कहा जा सकता है
सूर्य के परिवर्तन से हमारे 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:-
1.मेष राशि:-
इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म में होगा और आप धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही, इन जातकों को अपने पिता और गुरु दोनों का ही प्रेम और साथ मिलेगा। हालांकि, सूर्य गोचर की अवधि को उन जातकों के लिए अच्छा कहा जाएगा जो पीएचडी या मास्टर आदि क्षेत्रों में उच्च शिक्षा हासिल करने के के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं, जो छात्र किसी भी तरह की कंफ्यूजन में थे या किसी कंफ्यूजन का सामना कर रहे थे, तो अब वह आपके गुरु और मेंटर की मदद से दूर हो जाएगी।
2.वृष राशि:-
यदि नया घर या वाहन ख़रीदने की योजना बना रहे हैं, तो जब तक सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश नहीं कर जाते हैं तब तक के लिए इस विचार को टाल दें। साथ ही, इस अवधि में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। इसके विपरीत, सूर्य का यह गोचर उन लोगों के लिए फलदायी रहेगा जो रिसर्च से जुड़े हैं या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर जिनकी रुचि वैदिक ज्योतिष में हैं।इसके परिणामस्वरूप, सूर्य की दूसरे भाव पर दृष्टि होने से आपकी वाणी आधिकारिक और आदेशात्मक रहेगी जो कि लोगों के साथ विवाद और मतभेद का कारण बन सकती है इसलिए आपको अपनी वाणी के साथ-साथ अपने शब्दों पर भी नज़र बनाए रखनी होगी।
3.मिथुन राशि:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर होने से इन जातकों को पार्टनर के साथ रिश्ते में अहंकार के टकराव या विवाद का सामना करना पड़ें इसलिए आपको साथी के साथ घमंडी होने से और उनके साथ बहस में पड़ने से बचना होगा। आशंका है कि सूर्य गोचर की अवधि में आप दोनों को रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।अब बात करते हैं व्यापारिक साझेदारी की, तो सूर्य का तुला राशि में गोचर बिज़नेस पार्टनरशिप के लिए बुरा नहीं कहा जा सकता है। संभावना है कि इस दौरान आप अपने आत्मविश्वास और प्रभावशाली संचार कौशल के दम पर अपने व्यापार या फिर किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए एक निवेशक ढूंढ़ने में सफल रहें।
4.कर्क राशि:-
सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में होगा और यह आपके विरोधियों एवं शत्रुओं को आप पर हावी नहीं होने देगा। इसके विपरीत, यह आपको धन, संपत्ति या पैतृक संपत्ति की वजह से विवादों या क़ानूनी मामलों में फंसवाने का काम भी कर सकता है। बात करें सूर्य देव की दृष्टि की, तो छठे भाव में बैठकर सूर्य महाराज आपके विदेश और अलगाव के भाव यानी कि बारहवें भाव को देख रहे होंगे। हालांकि, कर्क राशि के उन जातकों के लिए बारहवें भाव पर सूर्य की दृष्टि अच्छी कही जाएगी जो एमएनसी, विदेशी कंपनियों या फिर सरकारी नौकरी करते हैं।
5.सिंह राशि:-
सिंह राशि के शादीशुदा जातक जो परिवार को बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें इस अवधि में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। वहीं, इस राशि के माता-पिता अपने बच्चे को मिलने वाली उपलब्धियों पर गर्व करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, इन्हें संतान के साथ यादगार समय बिताने के मौके भी मिलेंगे।लेकिन, जैसे कि हमने आपको बताया कि सूर्य क्रूर और उग्र ग्रह है और इसके परिणामस्वरूप, सूर्य देव का पांचवें भाव में गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने के संकेत हैं। आपको अहंकार के कारण विवाद और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है।
6.कन्या राशि:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर दर्शाता है कि इस अवधि में आपको चौथे भाव से संबंधित मामलों में काफ़ी धन ख़र्च करना पड़ सकता है जैसे आप नया घर या नया वाहन आदि खरीद सकते हैं। साथ ही, विदेश में रहने वाले आपके दोस्त या रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकते हैं। यदि कुंडली में दशा अनुकूल नहीं हुई तो आपकी माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और उनको अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, चिकित्सा पर होने वाले खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है।
7.तुला राशि:-
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर फलदायी रहेगा। इस अवधि के दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और आपकी वाणी की शैली आधिकारिक और आदेशात्मक रहेगी। इसके परिणामस्वरूप, आप दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। जिन जातकों का संबंध मार्केटिंग, सोशल मीडिया या फिर कंसल्टेशन आदि से है जहां संचार कौशल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उनके लिए सूर्य का गोचर बहुत लाभदायक रहेगा और आप पेशेवर जीवन में तरक्की हासिल करेंगे।
8.वृश्चिक राशि:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। इस अवधि में आपकी वाणी बहुत ही आधिकारिक और आदेश देने वाली रहेगी। इस गोचर के दौरान आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा जिसकी वजह से आपका रिश्ता उनके साथ मज़बूत होगा। वहीं, इस राशि के जो जातक काम के सिलसिले में अपने घर-परिवार से दूर रहते हैं, वह सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान अपने परिवार से मिलने के लिए जा सकते हैं। साथ ही, इन जातकों के बैंक-बैलेंस के साथ-साथ बचत में भी बढ़ोतरी होगी।
9.धनु राशि:-
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर अनुकूल रहेगा क्योंकि यह आपके जीवन में सौभाग्य लेकर आएगा। इस दौरान आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति रहेगा और आप समाज की बेहतरी के लिए काम करते हुए दिखाई देंगे। इन जातकों को अपने पिता और गुरु का भी साथ मिलेगा। वहीं, सरकार से जुड़े लोग और उच्च अधिकारी भी आपका सहयोग करते हुए नज़र आएंगे जो कि आपकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता और सही निर्णय लेने के गुण का परिणाम होगा जिससे लोग जल्द ही आपसे प्रभावित हो जाएंगे।
10.मकर राशि:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर के दौरान सूर्य आठवें भाव के स्वामी के रूप में बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे और विपरीत राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में, यह योग दर्शाता है कि आप जीवन में चल रही मुश्किलों पर काबू पाते हुए परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सफल होंगे। इसके परिणामस्वरूप, हम कह सकते हैं कि सूर्य का यह गोचर मकर राशि वालों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। हालांकि, इस गोचर के दौरान आपको परिणाम कैसे मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कुंडली में आप किस दशा से गुजर रहे हैं। इस राशि के लोगों को इस अवधि में अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
11.कुंभ राशि:-
सूर्य का धनु राशि में गोचर आपके लिए बुरा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सूर्य आपको बड़े भाई-बहनों और आपके चाचा का साथ भी दिलवाने का काम करेगा। साथ ही, यह जातक समाज में और पेशेवर जीवन में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।कुंभ राशि के अविवाहित जातकों की मुलाकात सोशल नेटवर्क के माध्यम से अपने जीवनसाथी से हो सकती है। वहीं, जिन जातकों का विवाह हो चुका है, वह इस अवधि में अपनी भौतिक इच्छाओं को पूरा करने में काफ़ी पैसा ख़र्च करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि ग्यारहवें भाव में मौजूद सूर्य महाराज की दृष्टि आपके शिक्षा, संतान और प्रेम जीवन के भाव यानी कि पांचवें भाव पर होगी। इसके परिणामस्वरूप, यह अवधि कुंभ राशि के छात्रों के लिए फलदायी साबित होगी।
12.मीन राशि:-
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर अच्छा कहा जाएगा क्योंकि दसवें भाव में सूर्य को दिग्बल प्राप्त होता है। इसके परिणामस्वरूप, आपके पेशेवर जीवन के लिए सूर्य का यह गोचर फलदायी रहने वाला है। जो जातक अपने करियर की शुरुआत करेंगे, वह परीक्षा और साक्षात्कार दोनों को सफलतापूर्वक पार सकेंगे और अपने पेशेवर जीवन का आरंभ करेंगे। फ्रेशर्स को करियर में आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और साथ ही, आपको मेंटर, बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा।
सूर्य ग्रह के लिए मंत्र तथा उपाय:-
1.सूर्य मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करें. …
2. रविवार के दिन नमक का सेवन न करें. खाने में दलिया, दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी का सेवन करें.
3. रविवार का व्रत करने से सूर्य शुभ फल देता है, शारीरिक कष्ट दूर होता है, आरोग्य प्राप्त होता है. मखमंडल पर तेज बढ़ता है.
4. जिनका सूर्य कमजोर होता है, उनको लाल और पीले रंग वाला वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए.
5. सूर्य के लिए आप रत्न माणिक्य धारण कर सकते हैं. इसकी पहचान के लिए किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य की मदद ले सकते हैं. आप सूर्य के उपरत्न तामड़ा, लालड़ी या सूर्यकांत मणि भी पहन सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394