ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे
देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा, और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी होते हैं।
देव गुरु बृहस्पति का महत्व:-
गुरु के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया भाग्य भी जाग जाता है।जीवन में उन्नति तरक्की सामंजस्य की प्राप्ति भी होती है तथा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने लग जाती है जिन कुंवारी लड़कियों की शादी ना हो रही हो उनके कुंडली में गुरु के शुभ अवस्था मेंहोने से विवाह भी जल्दी हो जाती है
गुरु ग्रह के मार्गी होने का समय:-
गुरु ग्रह 18 अक्टूबर 2021, सोमवार को प्रातः 11 बजे मार्गी होंगे तथा गुरु मकर राशि में 20 नवंबर 2021 को सुबह 11:23 तक रहेंगे. इसके बाद गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
गुरु ग्रह का मार्गी होना हमारे जीवन पर प्रभाव:-
1.गुरु ग्रह का मार्गी होना व्यावसायिक वर्ग के व्यक्तियों के लिए अनुकूल रहेगा तथा समय अनुकूल रहेगा.
2.गुरु ग्रह का मार्गी होना बेहतर रहेगा रिश्तो में आ रही रुकावट ओ को सुलझाने का काम करेगा पारिवारिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी.
3.गुरु मार्गी होने से संतान पक्ष के लिए भी अनुकूल रहेगा तथा संतान प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयत्न में भी लाभ होगा.
4.शिक्षा वर्ग से जुड़े हुए छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी पर सफलता मिल सकती है.
5.गुरु ग्रह के मार्गी होने से प्रेम संबंधित मामलों के लिए थोड़ा अनुकूल रहेगा तथा प्रेम प्रसंग में भी आपको अनुकूलता मिल सकती है तथा मन के मुताबिक जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है.
6.गुरु का मार्गी होना लेन-देन के मामलों के लिए अनुकूल रहेगा इस समय आप किसी भी प्रकार का लेन-देन का काम कर सकते हैं तथा यह समय आपके धन के निवेश के लिए भी अनुकूल रहेगा.
गुरु ग्रह का मार्गी होना हमारे 12 राशियों पर प्रभाव:-
1.मेष राशि:-
इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है।रुके हुए काम पूरे होंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। शरीर में भरपूर मात्रा में ऊर्जा रहेगी। किसी पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।थोड़ा खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा।
2.वृष राशि:-
आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शुभ फलों की प्राप्ति होगी वृषभ राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में इस समय कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है।
3.मिथुन राशि:-
इस समय आपके धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे. पद-सम्मान मिल सकता है. नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
4.कर्क राशि:-
इस समय कर्क राशि के लोगों के लिए मार्गी गुरु जॉब में प्रमोशन दिलाएंगे. वहीं नौकरी बदलने के इच्छुक लोगों को मनचाही नौकरी मिलेगी. धन लाभ होगा. नई गाड़ी खरीद सकते हैं.
5.सिंह राशि:-
आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे।वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।नया वाहन या मकान खरीदने के योग भी बन रहे हैं।धन- लाभ होगा।कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।
6.कन्या राशि:-
इस दौरान आपकी मनोदशा सुधरेगी। मन में जो उलझनें थीं,वे भी धीरे-धीरे सुलझने लगेंगी।इसलिए भावनात्मक रूप से भी आपको सशक्त महसूस करेंगे।कन्या राशि के उन जातकों को इस अवधि में नौकरी मिल सकती है,जो लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे।
7.तुला राशि:-
यह समय आपके लिए सामान्य से बेहतर रहेगा तथा आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी फिजूलखर्ची से बचें तथा अपने सेहत पर ध्यान रखें यदि अगर आप कोई निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझकर निवेश कर सकते हैं.
8.वृश्चिक राशि:-
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।नया वाहन या मकान खरीदने के योग बन रहे हैं।कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।परिवार के सदस्यों और मित्रों का सहयोग मिलेगा।यह समय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है।
9.धनु राशि:-
नौकरी और व्यापार के लिए ये समय शुभ रहेगा।वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे।धन- लाभ होगा।कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।आपको नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे।
10.मकर राशि:-
मकर राशि के लोगों के लिए समय मिलाजुला रहेगा कोई भी फिजूल निवेश करने से बचें तथा शत्रुओं से सावधान रहें तथा अपने सेहत का ध्यान रखें.
11.कुंभ राशि:-
यह समय आपके सामान्य से अनुकूल रहेगा.इस समय आपको अपने आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है तथा अपने पारिवारिक जीवन पर भी थोड़ा ध्यान दें फिजूलखर्ची से बचें तथा सेहत पर थोड़ा ध्यान दें.
12.मीन राशि:-
मीन राशि वालों की भी करियर में उन्नति होगी. यदि नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह अच्छा समय है. धन लाभ होगा. कारोबारियां का मुनाफा बढ़ेगा. बिजनेस बढ़ेगा.
गुरु के मंत्र तथा उपाय:-
1.देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।
2.ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।
3.ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।
यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा…..
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394