Buddh ka Rashi Parivartan

buddh

ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं. ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे….(Buddh ka Rashi Parivartan)

दोस्तों नौ ग्रहों में बुद्धू को बुद्धि का देवता और राजकुमार ग्रह का दर्जा दिया गया है तथा जन्म कुंडली में बुध के शुभ अवसर में होने के वजह से इंसान को लाइफ में बहुत ही अच्छी उन्नति और तरक्की का अवसर है वह प्राप्त होता है तथा शुभ अवस्था में इंसान को अपने व्यापार कारोबार में भी उन्नति की प्राप्ति होती है  वाणी भी अच्छी होती है और व्यक्ति को किसी भी प्रकार के व्यवसायिक परिवर्तन में भी पूर्णता लाभ की प्राप्ति होती है और क्योंकि बुध को एक राजकुमार ग्रह भी कहा जाता है इस वजह से बुद्ध की शुभ अवस्था में व्यक्ति की जिंदगी भी राजकुमार जैसी ही व्यतीत होती है.

 बुध की राशि परिवर्तन का समय (Buddh ka Rashi Parivartan):-

बुध ग्रह 25 जुलाई 2021 को सुबह 11:31 मिनट पर मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेंगे तथा 9 अगस्त 2021 को प्रातः 1:23 पर कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर कर लेंगे.

 बुद्ध ग्रह के राशि परिवर्तन का हमारे जिंदगी पर प्रभाव:-

1.बुध ग्रह का परिवर्तन व्यावसायिक वर्ग के व्यक्तियों के लिए अनुकूल रहेगा पर थोड़ा सोच समझ कर आप परिवर्तन कर सकते हैं समय अनुकूल रहेगा.

2.बुध ग्रह का परिवर्तन बेहतर रहेगा  रिश्तो में आ रही रुकावट ओ को सुलझाने का काम करेगा परंतु पारिवारिक जिंदगी पर आपको ध्यान देना होगा.

3.बुद्ध का परिवर्तन संतान पक्ष के लिए भी अनुकूल रहेगा तथा संतान प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयत्न में भी लाभ होगा.

4.शिक्षा वर्ग से जुड़े हुए छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी पर सफलता मिल सकती है.

5.बुध ग्रह का परिवर्तन प्रेम संबंधित मामलों के लिए थोड़ा अनुकूल रहेगा परंतु जीवन साथी के साथ वाद-विवाद करने से बचें.

6. बुद्ध का परिवर्तन  लेन-देन के मामलों के लिए अनुकूल रहेगा परंतु खर्चे आपके बढ़ सकते हैं.

बुध की राशि परिवर्तन का 12 राशियों पर प्रभाव:-

1.मेष राशि:-

समय आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर के आ सकता है परंतु सभी कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित  करने से आप सभी बाधाओं को पार कर सकेंगे यह समय नौकरी पर ऐसा करने वाले लोगों के लिए बदलाव का समय है तथा सेहत का भी ध्यान रखने की आपको आवश्यकता पड़ेगी.

2.वृष राशि:-

यह समय आपके लिए सामान्य से बेहतर रहेगा तथा व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए भी समय अनुकूल है किसी भी प्रकार से अगर आप कोई लेन-देन करते हैं तो उसमें सफलता प्राप्त की हो सकती है तथा नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति के प्राप्ति का भी योग है तथा यह समय छात्र तथा छात्राओं के लिए अनुकूल रहेगा और प्रतियोगी छात्राओं के लिए सफलता का भी योग पूर्ण रूप से बन रहा है लाभ उठाएं.

3.मिथुन राशि:-

समय आपके खर्चों के लिए अनुकूल नहीं है सोच समझ कर अपना धन खर्च करें तथा अपने आर्थिक स्थिति के तरफ थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है वाद विवाद से भी बचने की कोशिश करें नौकरी पेशा लोगों के लिए विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है तथा आपको अपने सेहत का भी ध्यान रखना पड़ेगा.

4. कर्क राशि:-

इस समय आप को फिजूल के खर्चे से बचना पड़ेगा कार्यक्षेत्र में उन्नति का भी योग बन रहा है तथा व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए भी उन्नति का समय  बन रहा है तथा किसी उच्च अधिकारी से भी मिलाप हो सकता है जिससे आपको बहुत फायदा होगा परंतु शत्रुओं के भी योग बनते हैं आपको सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी तथा अपने वाड़ी पर विशेष रूप से ध्यान रखें तथा अपने सेहत का आपको ध्यान रखना पड़ेगा.

5.सिंह राशि:-

समय थोड़ा अनुकूल रहेगा परंतु तनावपूर्ण समय  का योग बन रहा है फिजूल की चिंता आप को सता सकती है तथा मानसिक उलझन में भी आपकी बढ़ सकती है आपको अपने कार्य क्षेत्र के तरफ ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी तथा सेहत में भी थोड़े से उतार-चढ़ाव के योग बन रहे हैं आपको इस समय अपने आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है तथा पारिवारिक जीवन शैली में थोड़ा परिवर्तन लाएं.

6.कन्या राशि:-

यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा तथा कार्य क्षेत्र में भी उन्नति तरक्की के योग बन रहे हैं किसी प्रकार से पदोन्नति की प्राप्ति भी आपको हो सकती है नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है परंतु आपको मेहनत भी अत्यधिक करनी पड़ सकती है तत्पश्चात आपको अपने मेहनत का पूरा फल मिल जाएगा तथा आप इस समय किसी भी वाद-विवाद से थोड़ा बचकर रहें.

7. तुला राशि:-

व्यापारिक वर्ग तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए समय थोड़ा अनुकूल रहेगा तथा कार्य क्षेत्र के मामले में विदेश जाने का अवसर भी प्राप्त होगा मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी परंतु शत्रुओं में भी वृद्धि हो सकती है आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ सकता है विपक्ष आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं तथा आपके पीठ पीछे राजनीति भी कर सकते हैं इसलिए थोड़ा सतर्क रहें और मानसिक उलझनों से थोड़ा दूर है.

8.वृश्चिक राशि:

यह समय आपके लिए कुछ नया बदलाव लेकर आ सकता है भाग्य का पूरा सहयोग आपको मिलेगा तथा मान सम्मान उन्नति पदोन्नति के प्राप्ति का भी योग बन रहा है धन आगमन का भी योग बन रहा है धन संचित करने के लिए किए जा रहे  प्रयत्न का भी आप को पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त होगा तथा छात्रों को भी कुछ नया अवसर प्राप्त हो सकता है.

9.धनु राशि:-

यह समय आपके थोड़ा विपरीत है हो सकता है आपको कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा तथा कड़ी मेहनत के तत्पश्चात आपको कुछ अनुकूल परिणाम की प्राप्ति हो सकती है तथा धन संचय करने में भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है तथा किसी भी प्रकार से वाद-विवाद भी होने की संभावना है आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना पड़ सकता है.

10.मकर राशि:-

इस समय आपको बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी कार्य क्षेत्र में आती खिलाफ षड्यंत्र रचा जा सकता है शत्रुओं की वृद्धि होने की आशंकाएं भी बन रही है तथा धन हानि का भी योग बन रहा है परंतु सही समय पर एक सही निर्णय लेने से आपको कठिनाइयों से थोड़ा निजात मिल सकता है तथा किसी भी प्रकार से कोई भी साझेदारी बहुत ही सोच समझकर तथा समझदारी से करें.

11.कुंभ राशि:-

समय विशेषकर छात्रों के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल रहेगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्राओं को भी विशेष रूप से लाभ मिलने की आशंका में बन रही है तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा तथा उनके प्रयत्न से उनको कुछ कार्यक्षेत्र में उचित बदलाव मिल सकते हैं धन प्राप्ति के योग बनते हैं परंतु स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

12.मीन राशि:-

मैं आपके लिए मिलाजुला रह सकता है तथा सामान्य से बेहतर भी कहा जा सकता है नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा तथा आर्थिक मामलों में भी समय है आपके पक्ष में रहेगा आध्यात्म के तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा तथा कुछ नए रिश्ते भी बन सकते हैं अपने जीवन साथी के साथ भी पूर्ण रुप से समय व्यतीत करने का प्रयत्न करें.

बुध ग्रह के उपाय तथा मंत्र:-

1.बुधवार के दिन हरे वस्तुओं का दान करें.

2.बुधवार के दिन गणेश जी को दुर्गा चढ़ाएं.

3.बुधवार के दिन गाय को हरा पालक भी खिलाएं.

4.ओम गन गणपतए नमः मंत्र का जाप करें.

5.ओम बूम बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.

यदि आप सभी लोगों को मेरी यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…

NOTE:- हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394