Budh Retrograde

Budh retrograde

ऊँ नमः शिवाय।

राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…

दोस्तों बुध का  तुला राशि में  वक्र होने जा रहा है वैसे तो बुध को ग्रहों में एक राजकुमार ग्रह का दर्जा दिया गया है तथा बुद्ध को बुद्धि विवेक का और वाणी का भी कारक पुराणों में माना गया है और पत्रिका में बुध की स्थिति बहुत ही ज्यादा अच्छी होने पर यह  जातक को बहुत ही बड़ी उपलब्धियों की प्राप्ति भी करवा सकता है

बुध के वक्र होने का समय:-

बुध ग्रह 27 सितंबर 2021 के प्रातः 10:40 पर वर्क करिए हो जाएंगे तथा 18 अक्टूबर 2021 तक यह वक्र अवस्था नहीं रहेंगे इस बीच में बुध अपने वक्र अवस्था में ही 2 अक्टूबर 2021 को राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में आ जाएंगे.

बुध के वक्री होने पर हमारे जिंदगी पर पड़ने वाले प्रभाव:-

1.बुध ग्रह का वक्री होना व्यवसायिक क्षेत्र  से जुड़े हुए लोगों के लिए थोड़ा उतार चढ़ाव रह सकता है परंतु मेहनत करने पर सफलता पूरी प्राप्त हो सकती है.

2बुध ग्रह का वक्री होना थोड़ा मानसिक उलझन भरा सकता है जिससे रिश्ते में थोड़े उतार-चढ़ाव आ सकते हैं इसलिए आपको अपने रिश्तो पर भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.

3.बुद्ध का परिवर्तन संतान पक्ष के लिए भी अनुकूल रहेगा तथा संतान प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयत्न में भी लाभ होगा.

4.शिक्षा वर्ग से जुड़े हुए छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी पर सफलता मिल सकती है.

5.बुध ग्रह का परिवर्तन प्रेम संबंधित मामलों के लिए थोड़ा अनुकूल रहेगा तथा प्रेम प्रसंग में भी आपको अनुकूलता मिल सकती है तथा मन के मुताबिक जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है. 

6. बुद्ध के वक्री होने के तत्पश्चात आप थोड़ा लेन-देन में सावधानी बरत सकते हैं अन्यथा धन संबंधित मामले आपके फंस सकते हैं.

बुध ग्रह का वक्री होना हमारे 12 राशियों पर प्रभाव:-

मेष राशि:-

बुध ग्रह का वक्री होना आपके लिए सामान्य से थोड़ा अनुकूल रहेगा आपको थोड़ा अपने आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी तथा अपने सेहत पर भी ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.

वृष राशि:-

 बुध ग्रह का  वक्री होना आपके लिए अनुकूल रहेगा इस समय आप के आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हो सकता है तथा आपके रिश्ते भी सुधर सकते हैं परंतु आपको अपने वाणी पर थोड़ा विराम लगाने की जरूरत पड़ेगी.

 मिथुन राशि:-

 इस समय आपके धन लाभ का योग बन रहा है तथा शिक्षा से जुड़े हुए छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है तथा आपके रिश्ते भी सुधर सकते हैं

 कर्क राशि:- 

इस समय बुध का वक्री होना आपके लिए सामान्य रहेगा आपको कोई भी लेनदेन बहुत ही सोच समझकर करने की जरूरत पड़ेगी तथा फिजूलखर्ची करने से भी बचें तथा अपने सेहत पर आप ध्यान दें.

 सिंह राशि:-

इस समय आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य से ज्यादा मजबूत रहेगी यदि अगर आपका कहीं कोई धन इत्यादि फंसा हो तो फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है अपने से किसी बड़े परिजनों का भी सहयोग मिलेगा जिससे आपके कैरियर पर अच्छा है प्रभाव पड़ेगा.

 कन्या राशि:-

इस समय आपके कार्य क्षेत्र में तरक्की का योग बन रहा है तथा धन लाभ का भी  योग बन रहा है नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग तथा व्यवसायिक वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे हैं.

 तुला राशि:-

तुला राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा परंतु आपको फिजूल खर्चो से थोड़ा बचकर  रहने की जरूरत पड़ेगी तथा आपको अपने रिश्तो पर भी ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी रिश्तेदारी में भी खटास आने  के योग बन रहे हैं इसलिए आपको अपनी रिश्तेदारी पर भी ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.

 वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी समय सामान्य से थोड़ा कम अनुकूल रहेगा इस समय नौकरी पेशा लोगों को कार्य क्षेत्र में संभलकर कार्य करने की जरूरत पड़ेगी यदि अगर आप नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं तो कुछ समय के लिए आप  रुक जाए तथा किसी भी प्रकार से कोई भी व्यवसाय के  लिए लेनदेन भी इस समय आप ना करें तथा अपने सेहत का भी ध्यान रखें.

 धनु राशि:-

इस समय आप के  आर्थिक स्थिति में मजबूती आने का योग बन रहा है तथा मान सम्मान का भी योग बन रहा है कार्यक्षेत्र में भी आपके प्रगति के नए अवसर प्राप्त होते हुए  दिखाई दे रहे हैं परंतु आपको अपनी वाणी पर थोड़ा विराम रखने की जरूरत पड़ेगी.

 मकर राशि:-

इस समय आपके कार्यक्षेत्र में आपकी पीठ पीछे षड्यंत्र रचा जा सकता है आपको अपने कार्य क्षेत्र पर थोड़ा संभल कर कार्य करने की आवश्यकता पड़ेगी और किसी भी प्रकार से किसी विवाद विवाद से बचने की आप कोशिश करें.

 कुंभ राशि:-

इस समय आपके लिए आर्थिक स्थिति को लेकर समय सामान्य रहने वाली है तथा किसी भी प्रकार से अगर आपको  लेन देन करना चाह रहे हैं तो आप कर सकते हैं परंतु फिजूल खर्च करने से बचे तथा अपने पारिवारिक जिंदगी पर ध्यान देने की जरूरत  पड़ेगी.

 मीन राशि:-

यह समय आपके लिए सामान्य से अनुकूल रहने वाला है तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ उनके कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका मान-सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आ सकती है परंतु किसी भी प्रकार से आप निवेश करने से बचें.

बुध ग्रह के मंत्र तथा उपाय:-

1.बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

2.इस दिन भगवान विष्णु की पूजा किए जाने से बुध ग्रह प्रसन्न हो जाते हैं।

3.बुधवार के दिन भगवान बुध की आराधना करनी चाहिए।

4.इस दिन श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप भी करना चाहिए।

यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…

NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394