Budha grah ka gochar

ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…..

दोस्तों आज मैं आपको अपने से ब्लॉक में बुध के परिवर्तन के विषय में बताने जा रहा हूं.

बुध ग्रह का महत्व:-

बुध को संचार के ग्रह के रूप में भी जाना जाता है जो वाणिज्य, व्यापार, एकाउंट्स, बैंकिंग और कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र का कारक होता है। ऐसे में जिस भी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है तो उस जातक को इन क्षेत्रों में अपार सफलता की प्राप्ति होती है।

बुध ग्रह के परिवर्तन का समय:-

बुध ग्रह 08 अप्रैल 2022, शुक्रवार के दिन 11:50 बजे मीन राशि से अपना स्थान परिवतर्न करते हुए मेष राशि में अपना गोचर करेगा और ये यहाँ 25 अप्रैल 2022, सोमवार तक इसी राशि में स्थित रहेगा.

बुध के परिवर्तन से हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव:-

1.बुध का गोचर होना  व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए काफी अनुकूल  रहेगा. तथा उनको अपने मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकेगा. 

2.बुध का गोचर विवाह संबंधित कार्यों के लिए भी काफी अनुकूल रहेगा अगर कोई भी विवाह संबंधित कार्य अटके हुए चल रहे हैं तो सारी  बाधाएं दूर हो सकेंगी.

3.बुध का गोचर  संतान संबंधित मामलों के लिए  भी अच्छा रहेगा  तथा संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होगी.

4.बुध का गोचर छात्रों के लिए भी अच्छा परिणाम लेकर के आ सकता है उनके अपने मेहनत का परिणाम भी अच्छा मिल जाएगा.

5.प्रेम प्रसंग के लिए  बुध का गोचर ठीक-ठाक रहेगा आपको अपने पर्सनल जिंदगी पर थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.

6.आर्थिक स्थिति के मामलों में बुध का गोचर  काफी अच्छा रहेगा और यदि अगर कोई लेन-देन का मामला अगर है तो उसे आप जल्द ही निपटा लें क्योंकि समय अनुकूल है.

बुध के परिवर्तन से 12 राशियों पर प्रभाव:-

1.मेष राशि:-

आप कई महत्वपूर्ण और गंभीर निर्णय लेने में सक्षम होंगे।आपका कार्यस्थल पर किसी के साथ तर्क-वितर्क या झगड़ा हो सकता है और आप अपने कठोर शब्दों से किसी को चोट भी पहुंचा सकते हैं।यह गोचर आपके लिए निवेश करने और आमदनी के स्रोत बढ़ाने के लिए बेहद अनुकूल रहेगा।आपको अपनी सेहत की उचित देखभाल करने की आवश्यकता है।

2.वृष राशि:-

ये अवधि आपके लिए सामान्य से अधिक अनुकूल सिद्ध होगी। आप मान-सम्मान और प्रसिद्धि का आनंद लेंगे और कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में भी सफल होंगे।इस दौरान आपके ख़र्चों में अधिक वृद्धि होगी और व्यापारी जातक इस गोचर के दौरान निवेश करते हुए आप किसी प्रकार का जोखिम ले सकते हैं।स्वास्थ्य की दृष्टि से ये समय आपकी सेहत के लिए कुछ कमजोर रहेगा.

3.मिथुन राशि:-

अपने जीवन में सभी प्रकार के लाभ और मुनाफों का आनंद लेने में सक्षम होंगे।आप व्यापारी हैं तो आपके बातचीत करने का कौशल भी कई अच्छे सौदों को अपनी ओर आकर्षित करने में आपके लिए मददगार रहेगा।आपको अपने परिवार और अपने साथी/पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेगा.आप सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय रहेंगे और नए दोस्त बनाकर आप अपने सामाजिक दायरे में वृद्धि करते दिखाई देंगे।

4.कर्क राशि:-

आपको अपने करियर में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपको अपने कार्यस्थल पर भी कई चुनौतियों से दो-चार भी होना पड़ेगा।यह गोचर आपको सफलता प्राप्त करने और अपने करियर में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने का मौका भी देगा।नौकरीपेशा जातकों को अपने तबादले की खबर भी मिल सकती है।ये समय आपको अपने काम पर अधिक ध्यान देने और उसे पूरी ईमानदारी व लगन से करने के लिए प्रेरित करेगा।प्रेम संबंधों में आप अपने साथी का प्रेम हासिल करेंगे और वे एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में आपका सम्मान भी करते दिखाई देगा।

5.सिंह राशि:-

आपको अपने पेशेवर जीवन में अपार सफलता की प्राप्ति होगी।आपका अपना समय प्रबंधन करने का कौशल काफी उत्तम होगा और इससे आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।आप अपना नाम, पहचान और प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए शुरुआत से ही बेहद आक्रामक रूप से काम करते हुए कोई भी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटेंगे.आप इस अवधि के दौरान अपना धन संचय करने में सफल रहेंगे।आप अपने प्रियजनों के साथ विशेष रूप से अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे व सुखद समय का आनंद लेते दिखाई देंगे।

6.कन्या राशि:-

ये गोचर आपके करियर में अचानक कई बदलाव लेकर आने वाला है, जिसके लिए आप पहले से तैयार नहीं होंगे।आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपके तनाव में भी वृद्धि होने की आशंका अधिक रहेगी। हालांकि कुछ समय बाद ही आपकी स्थितियां बेहतर होती प्रतीत होंगी.आप आर्थिक रूप से कुछ गुप्त स्रोतों से भी अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल होंगे।आपको अपने पूर्व में किये गए निवेश से लाभदायक परिणामों की प्राप्ति के साथ ही अपने लंबित पड़े ऋणों व कर्ज को चुकाने में सफलता भी मिल सकेगी।शादीशुदा जातकों को अपने सभी प्रयासों में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।आपको अपने पिता की सेहत पर शुरुआत से ही नज़र बनाए रखने की ज़रूरत रहने वाली है।

7.तुला राशि:-

आपके व्यवसाय में अच्छी गति आएगी और इस दौरान आप उसमे विस्तार करने में भी सफल रहेंगे।ये समय आपको अनुकूल परिणाम देते हुए अपने प्रयासों से आपको सफलता की ओर लेकर जाने में खासा मददगार सिद्ध होगा।आपको अचानक से जीवन में कुछ ख़र्चों का सामना करना पड़ सकता है। परन्तु ये समय आपको अधिक धन कमाने के भी कई अवसर देने वाला है।

8.वृश्चिक राशि:-

इस गोचर से आपको जीवन में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।आपको कार्यक्षेत्र पर भी कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।कार्यस्थल पर किसी के साथ टकराव व बहस में पड़ सकते हैं।आप किसी बैंक से कुछ ऋण या कर्ज लेने का प्लान भी कर सकते हैं।कुछ जातक अपने पूर्व के किसी ऋण को चुकाने में भी इस दौरान सफल रहने वाले हैं।आपको अपने दोस्तों व घर के सदस्यों का पूरा समर्थन मिलेगा। स्वास्थ्य जीवन के दृष्टिकोण से आपकी सेहत कुछ खराब या कमजोर रहने की आशंका अधिक रहेगी।अपनी सेहत के प्रति उचित सावधानी बरतें.

9.धनु राशि:-

आप अपने कार्यस्थल पर सभी अनुभव व ज्ञान का सही उपयोग करते हुए अपार सफलता और उन्नति अर्जित कर सकेंगे।यदि आप शादीशुदा हैं तो ये समय आपके जीवनसाथी को भी अपने कार्यक्षेत्र पर सफलता देने के योग दर्शा रहा है।आप अपने सभी कार्य को बेहद आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे।निजी जीवन में आपको वैवाहिक और पारिवारिक जीवन से जुड़े कुछ मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं।

10.मकर राशि:-

आपको अपने पेशेवर जीवन में बेहद अनुकूल फल प्राप्त होंगे।आप अपने कार्यस्थल पर उचित मान-सम्मान और पहचान प्राप्त कर सकेंगे।आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आपके माता-पिता की सेहत में भी सुधार आएगा।आपको अपने खानपान में हरी पत्तेदार सब्जियां लेने और अपनी सेहत का उचित ध्यान रखते हुए, अपनी रोग प्रतिरोधक ​क्षमता के सुधार पर काम करने की ज़रूरत होगी।

11.कुंभ राशि:-

आप अपने प्रभावी संवाद कौशल के माध्यम से कार्यक्षेत्र पर लाभकारी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने करियर में रफ़्तार से आगे बढ़ते दिखाई देंगे। यह अवधि आपके लिए धन पक्ष के लिहाज़ से काफी फायदेमंद साबित होगी।आप कुछ छोटी अवधि की यात्राओं पर अपना अच्छा-ख़ासा धन भी खर्च कर सकते हैं।इस दौरान आप ऊर्जा से भरपूर होते हुए मानसिक रूप से भी खुद को काफी स्वस्थ महसूस करेंगे।

12.मीन राशि:-

कार्यक्षेत्र पर स्थितियां कुछ स्थिर रहने की संभावना है और आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से भी ये समय धन पक्ष के लिए समृद्धि लेकर आ रहा है।नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्यस्थल पर तरक्की के मौके मिल सकेंगे।आपका दांपत्य जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहेगा। ये समय अपने पार्टनर के समक्ष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बेहद उत्तम रहने वाला है।यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रतिकूल रह सकता है आपको अपने मुंह या जबड़े वाले स्थान की देखभाल की आवश्यकता पड़ सकती है अपनी सेहत का ध्यान रखने की कोशिश करें.

बुध ग्रह के लिए मंत्र तथा उपाय:-

1. बुध त्वं बुद्धिजनको बोधद: सर्वदा नृणाम्।तत्वावबोधं कुरुषे सोमपुत्र: नमो नम:।।

2. ऊं बुं बुधाय नम:

3. ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:

4.बुद्ध गायत्री मंत्र:-

ओम् सौम्यरुपाय विद्मिहे वाणेशाय धीमहि |तन्नो: बुध: प्रचोदयात ||

5. बुद्ध का वैदिक मंत्र:-

ऊँ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च ।

अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।

6.बुधवार के दिन हरि वस्तुओं का दान करें तथा गाय को हरा पालक खिलाएं.

7.बुध ग्रह स्तोत्रम:-

पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।

धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।1।।

प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।

सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।2।।

सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।3।।

उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।

सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।4।।

शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।

सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।5।।

श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र: ।।6।।

अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।

अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।7।।

गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।8।।

ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।

कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।9।।

गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा । 

सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।10।।

एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।

बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते ।।11।।

।।  इति मंत्रमहार्णवे बुधस्तोत्रम  ।।

यदि आप सभी लोगों को मेरी या जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा…..

NOTE:- हमारे विद्वान आचार्यों से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394