ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.
ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे
दोस्तों सूर्य को ग्रहों का राजा तो कहते ही है तथा सूर्य का परिवर्तन किसी भी राशि में होता है तो उसे उस राशि का संक्रांति भी कहा जाता है तथा हर एक राशि के सक्रांति का अपना ही महत्व होता है जैसे कि इस बार सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन करना कर्क संक्रांति भी कह सकते हैं तथा इस करके सक्रांति का भी अपना ही एक अलग ही महत्व होता है
सूर्य के राशि परिवर्तन का समय:-
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन 14 जुलाई 2021 को शाम 4:05 पर होगा तथा 17 अगस्त 2021 तक सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे.
कर्क संक्रांति का महत्व:-
पुराणों के अनुसार कर्क संक्रांति को छह महीने के उत्तरायण काल का अंत माना जाता है इस दिन से सूर्य दक्षिणायन होंगे. इसके बाद उत्तरायण प्रारंभ होता है. तथा इस दिन सूर्य देव की पूजा का अलग ही महत्व बताया गया है और इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से संसार में विख्यात होने का भी मौका मिलता है और क्योंकि सूर्य को आत्मा का कारक भी माना गया है तो इस वजह से आत्मा की शुद्धि भी होती है.
सूर्य का गोचर हमारी जिंदगी पर प्रभाव:-
1.सूर्य का परिवर्तन व्यावसायिक वर्ग के लोगों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव कह सकते हैं . पर मुनाफे का समय भी पूरी तरीके से कहा जा सकता है.
2. सूर्य का परिवर्तन जातक के पर्सनल लाइफ पर भी थोड़ा उतार चढ़ाव लेकर के तो आ सकता है . परंतु यदि अगर अपने निजी जिंदगी पर ध्यान दिया जाए तो समय अच्छे से भी निकल सकता है.
3. सूर्य का परिवर्तन इस बार छात्राओं के लिए एक अच्छा अवसर लेकर के आ रहा है. मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को मेहनत का पूरा फल मिल सकता है,
4. सूर्य का परिवर्तन जातक के पारिवारिक जीवन के लिए भी समय अनुकूल बना सकता है तथा कोई भी निर्णय जो परिवार से संबंधित हो सोच समझकर के लिए तो ज्यादा बेहतर है.
5.इस बार सूर्य का गोचर धन संबंधित मामलों के लिए भी ठीक-ठाक रहेगा. आर्थिक स्थिति के लिए सूर्य का परिवर्तन लोगों के आमदनी में एक अच्छा प्रभाव लेकर के आएगा सिर्फ फिजूलखर्ची से बचें.
सूर्य का राशि परिवर्तन 12 राशियों पर प्रभाव:-
मेष राशि:-
सूर्य का परिवर्तन राशि वालों के लिए एक सकारात्मक समय लेकर के आएगा . जिसमें पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावनाएं बनेंगी तथा मान सम्मान में बढ़ोतरी के योग भी बनेंगे . परंतु पारिवारिक केले और विवाद से बचने की कोशिश करें तथा सेहत का ध्यान रखें.
वृष राशि:-
वर्ग के लोगों के लिए व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं . तथा नौकरी पेशा लोगों के लिए भी प्रगति के योग बनते हैं परंतु कार्यस्थल में कोई ऐसा बदलाव हो सकता है. जिसके वजह से आपको थोड़ा सा असहज महसूस हो सकता है.
मिथुन राशि:-
कोई अचानक शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है परंतु व्यापारिक लेन-देन में थोड़ा सतर्क रहें पर लाभ मिलने के पूरे योग बन रहे हैं नौकरी पेशा लोगों के लिए भी सफलता के योग बनेंगे और पारिवारिक सहयोग भी मिल सकता है परंतु अपने वाणी पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें.
कर्क राशि:-
धन के प्रति थोड़ा सा सतर्क रहें फिजूल खर्च होने के पूरे योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति भी थोड़ी डगमगा तो सकती है . परंतु आय में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं सामाजिक पद और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.
सिंह राशि:-
व्यर्थ की चिंता से बचने की कोशिश करें अनिद्रा की भी परेशानी हो सकती है किसी भी लेनदेन में थोड़ी सी सावधानी बरतें स्वस्थ का थोड़ा ध्यान रखें तथा हड्डियों से संबंधित रोगियों के लिए थोड़ा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत पड़ेगी.
कन्या राशि:-
आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी मजबूत रहेगी समाज में प्रतिष्ठा के भी योग बनेंगे पारिवारिक लाभ भी मिल सकता है आपको परंतु वाणी पर नियंत्रण रखें वरना फिजूल की कलह होने की संभावनाएं भी बन रही है धन खर्च के भी योग बनते हैं.
तुला राशि:-
नौकरी पेशा लोगों के लिए कार्य क्षेत्र में पदोन्नति का योग भी बन रहा है . तथा आपके काम की प्रशंसा भी आपसे बड़े सीनियर के जरिए की जा सकती है. भौतिक सुख सुविधाओं के भी योग बनेंगे परंतु वाद-विवाद से बचें.
वृश्चिक राशि:-
समय आपके लिए भाग्यशाली रह सकेगा परंतु आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है . और अपनी इच्छाशक्ति को थोड़ी मजबूत करके रखनी पड़ सकती है परंतु आपके परिश्रम का पूरा फल भी आपको मिल जाएगा धन वृद्धि के भी योग बनते हैं.
धनु राशि:-
स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आपको जरूरत पड़ेगी हड्डियों और सिर दर्द की परेशानी भी होने की आशंकाएं बनती है . कोई भी निर्णय जल्दी बाजी में ना लें . यदि व्यवसायिक मामले में अगर कोई लेन देन का निर्णय लेने जा रहे हो. तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दे. तथा अपने वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें.
मकर राशि:-
आपके पास धन आगमन के योग बन रहे हैं मान सम्मान में भी वृद्धि होगी . परंतु धोखाधड़ी से थोड़ा सावधान रहें तथा अपने गृहस्थ जीवन पर पूर्ण रुप से ध्यान देने की आपको जरूरत पड़ेगी . वरना पारिवारिक क्लेश भी हो सकता है.
कुंभ राशि:-
आपको अपने भावनाओं पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत पड़ेगी वरना आपके थोड़ी सी असावधानी के वजह से आप की कोई दबी हुई पुराने रोग संबंधित परेशानियां उभर करके आपके सामने आ सकती हैं शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहें किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा ना करें तथा कोई भी परिवर्तन करने जा रहे हो तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे.
मीन राशि:-
यह समय विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा , तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त करने की पूरी गुंजाइश बन रही है. तथा शादीशुदा लोगों के लिए जीवन साथी से थोड़ा मनमुटाव का संजोग बनता है . किसी भी प्रकार से कोई भी वाद विवाद ना करें तथा अपने आर्थिक स्थिति पर भी थोड़ा सा ध्यान दें.
सूर्य मंत्र तथा उपाय:-
1.ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
2. प्रतिदिन एक लोटे जल में थोड़ी सी रोली डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
3. गायत्री मंत्र का जाप करें.
4. गरीब लोगों को तांबे से बनी हुई कोई भी चीज दान में दें.
यदि आप सभी लोगों को मेरी यह जानकारी पसंद आई हो . तो आप हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
बस इसी जानने के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं. या कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी या जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्ण दोस्तो…
NOTE: हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करे के लिए Contact Care No:-91-8384030394