ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य दयानन्द आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं.ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे…
दोस्तों आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में मोहिनी एकादशी के विषय में बताने जा रहा हूं…
मोहिनी एकादशी का महत्व:-
मोक्ष प्राप्ति का व्रत भी कहा जाता है. कहते हैं एकादशी के व्रत रखने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और मृत्यु के बाद व्यक्ति बैकुंठ को जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के व्रत का फल तभी मिलता है जब व्यक्ति व्रत के पूर्ण नियमों का सही पालन करता है.
मोहिनी एकादशी का समय:-
मोहिनी एकादशी 12 मई, 2022 को पड़ रही है. पंचाग के अनुसार एकादशी तिथि 11 मई शाम 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 12 मई शाम 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
पूजन सामग्री:-
श्री हरी विष्णु जी की प्रतिमा या मूर्ति, चौकी, पीला कपड़ा, फल फूल, दूध,तिल,पंचामृत, इत्यादि.
पूजा विधि:-
इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपना नित्यकर्म इत्यादि समाप्त करने के बाद तथा स्नान आदि करने के तत्पश्चात भगवान श्री हरि विष्णु जी का ध्यान करें तथा अपने घर के पूजा स्थल को गंगाजल छिड़क कर थोड़ा पवित्र करें तत्पश्चात चौकी पूजा स्थान पर स्थापित करें तथा उस पर पीला कपड़ा बिछा दें फिर भगवान श्री हरि विष्णु जी की प्रतिमा या मूर्ति को उस चौकी पर स्थापित करें तथा भगवान श्री हरि विष्णु जी को तुलसी पत्र अर्पित करें तथा फल फूल तेल दूध पंचामृत इत्यादि चढ़ाएं तथा इस दिन दिनभर निर्जला रहकर भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा अर्चना करें तथा सायंकाल में ब्राह्मणों को भोजन तथा दक्षिणा वगैरा भी दान करें तथा विष्णु सहस्त्रनाम मंत्र का जाप करें तथा मोहिनी एकादशी व्रत की कथा भी सुने और भगवान श्री हरि विष्णु जी की आरती उतारे तथा शासन काल में भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा इत्यादि करने के बाद हो सके तो रात भर जागरण करें तथा अगले दिन व्रत का पारण करें.
भगवान श्री हरि विष्णु जी का मंत्र :-
1. श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत्र.
2. ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः.
जब आप सभी लोगों को मेरी यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इसी जानकारी के साथ में आचार्य दयानन्द आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं.तथा कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्णा दोस्तो…
NOTE:- हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करने के लिए Contact Care No:-91-8384030394.