
शुक्र का राशि परिवर्तन
ऊँ नमः शिवाय।
राधे राधे दोस्तो मैं आचार्य शशिकांत आप सभी लोगो का अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं . ईश्वर से कामना करता हूं आप सब लोग खुश होंगे सुखी होंगे संपन्न होंगे.
दोस्तों शुक्र जो बुध और सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह माना जाता है दोस्तों शुक्र को लग्जरी ग्रह भी कहा जाता है शुक्र के शुभ अवसर में मनुष्य को जिंदगी में सभी प्रकार की लग्जरी चीजों की प्राप्ति होती है तथा सुख संपत्ति और आराम की जिंदगी को व्यतीत करता है मैं आज आपको शुक्र के परिवर्तन के विषय में बताने जा रहा हूं.
शुक्र ग्रह का गोचर जातक के जिंदगी पर प्रभाव:-
1. शुक्र ग्रह का गोचर होना व्यवसायिक वर्ग के लोगों के लिए काफी अनुकूल रहेगा. तथा उनको अपने मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकेगा. परंतु मेहनत भी काफी करनी पड़ेगी.
2. शुक्र का गोचर विवाह संबंधित कार्यों के लिए भी काफी अच्छा रहेगा अगर कोई भी विवाह संबंधित कार्य अटके हुए चल रहे हैं तो सारी बाधाएं दूर हो सकेंगी.
3. शुक्र का गोचर संतान संबंधित मामलों के लिए काफी अच्छा रहेगा संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होगी.
4. शुक्र का गोचर छात्रों के लिए भी अच्छा परिणाम लेकर के आ सकता है छात्रों को थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा करियर पर ध्यान देने की जरूरत भी पड़ेगी परंतु उनके अपने मेहनत का परिणाम भी अच्छा मिल जाएगा.
5. प्रेम प्रसंग के लिए शुक्र का गोचर सामान्य रहेगा आपको अपने पर्सनल जिंदगी पर थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी.
6. आर्थिक स्थिति के मामलों में शुक्र का गोचर सामान्य रहेगा किसी भी प्रकार के लेनदेन में थोड़ी सी सावधानी बरतें अतः शुक्र का गोचर आर्थिक स्थिति को ठीक-ठाक ही रखेगा.
शुक्र ग्रह का कर्क राशि में गोचर:-
शुक्र ग्रह 22 जून 2021 को दिन में 14:21 और 45 सेकेंड पर कर्क राशि में गोचर करेगा . तथा 17 जुलाई 2021 तक यह कर्क राशि में रहेंगे.
शुक्र का गोचर 12 राशियों पर प्रभाव:-
मेष राशि:-
सभी व्यापारिक काम शांति प्रिय तरीके से कर सकेंगे आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी के योग बनते हैं आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कार्य क्षेत्र में प्रगति होने की पूरी संभावनाएं बन रही है.
वृष राशि:-
यह समय आपके लिए सामान्य रहेगा इसमें आपको उतार-चढ़ाव भी फेस करना पड़ेगा .
कार्य क्षेत्र में भी थोड़ा सा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. तथा थोड़ा सोच समझ कर के ही कार्य क्षेत्र में कोई निर्णय लें.
मिथुन राशि:_
यह समय आपके उन्नति के लिए काफी अच्छा रहेगा आमदनी में बढ़ोतरी के योग हैं तथा आपको अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति मिल सकती है और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना बन रही है विदेश से भी लाभ मिल सकता है आपको तथा विद्यार्थियों के लिए समय ठीक रहेगा उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि:-
मानसिक उलझन रह सकती है . किसी से भी फिजूल में वाद विवाद ना करें तथा सोच समझ कर के ही कोई भी फैसला लें.
सिंह राशि:-
अपने से उच्चाधिकारी पद के लोगों से थोड़ा अच्छा व्यवहार बनाकर रखने की कोशिश करें तथा निर्मलता से वाद व्यवहार बनाकर रखने की कोशिश करें.
कन्या राशि:-
अपने फाइनेंस की स्थिति पर थोड़ा सा परिवर्तन लाने की कोशिश करें तथा फिजूल खर्चो से बचने की कोशिश करें. और कोई भी लेनदेन आप बिल्कुल सोच समझ कर करें.
तुला राशि:-
धोखेबाजी से थोड़ा सावधान रहें तथा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आंख बंद करके विश्वास ना करें तथा अपने कार्य क्षेत्र के तरफ ध्यान लगाने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि:-
अपने पारिवारिक जीवन पर थोड़ा सा ध्यान दें जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें तथा किसी दूर के व्यक्ति से फाइनेंस सपोर्ट मिलने की संभावना है बन रही है.
धनु राशि :-
किसी से भी कोई भी बात सोच समझ कर के करें तथा जल्दी बाजी से बचें . और छात्रों को अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
मकर राशि:-
तरक्की का समय है कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है व्यापारिक लोगों के लिए व्यापार में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं और नौकरी पेशा लोगों के लिए उच्च पद के प्राप्ति के योग बनते हैं तथा कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा करी जा सकती है. किंतु सेहत का ध्यान रखें.
कुंभ राशि :-
थोड़ा सेहत का ध्यान रखें तथा कोई भी निर्णय सोच-समझकर के ही करें तथा कोई भी निवेश सोच समझकर के करें धन खर्च के भी योग बनते हैं.
मीन राशि:-
यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा तथा हर कार्य में सफलता तथा कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे जो. आपको आपके कार्यक्षेत्र और आपके जिंदगी में कुछ नए परिवर्तन ला सकता है.
जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होंगे तथा आर्थिक स्थिति में भी सुधार के योग बन रहे हैं.
दोस्तों मैं आशा करता हूं मेरी यह जानकारी आपको अवश्य ही पसंद आई होगी . तथा और जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर आप हमें संपर्क कर सकते हैं.
बस इसी जानने के साथ में आचार्य शशिकांत आज के अपने इस विषय को अभी विराम देता हूं. या कामना करता हूं .की आप सब लोगो को मेरी या जानकारी जरूर पसंद आई होगी। जय श्री कृष्ण दोस्तो…
NOTE: हमारे विद्वान आचार्य से संपर्क करे के लिए Contact Care No:-91-8384030394